सरैयाहाट : दुमका(झारखंड)
==================
*प्लीडर नोटिस का रिमाइंडर भेजने के बावजूद भी सरैयाहाट के DDO बने BEEO बीना रानी ने बीमार शिक्षिका के खाते में अबतक नहीं दिलवाई नवंबर माह का वेतन*
■ दुमका जिला के सरैयाहाट बी.आर.सी. से स्कूल के मध्याह्न भोजन के 25 बोरा चावल की खुलेआम कालाबाजारी कराने के भ्रष्टाचार में संलिप्त बी.ई.ई.ओ.-सह-डी.डी.ओ. बीना रानी ने आक्रोश और अमानवीय दुर्भावना से ग्रसित होकर एवं विभागीय नियमों को ताक में रखकर उजागरकर्ता के परिवार के बीमार महिला शिक्षिका सदस्य का नवंबर माह के वेतन को रोककर किया अपने दो-दो पदों का दुरूपयोग ।
■ प्राप्त जानकारी के अनुसार सरैयाहाट में हाल ही में योगदान देने से पूर्व के पदस्थापित क्षेत्र से ताल्लुक रखनेवाले अराजक तत्वों के बहकावे में आकर सरैयाहाट के वर्तमान बी.ई.ई.ओ ने उजागरकर्ता के परिवार के साथ की मनमानी ।
■ मध्याह्न भोजन चावल के घोटाले में संबंधित स्कूल के दोषी प्रधानाध्यापक-सह-व्ययन पदाधिकारी को येन केन प्रकारेन बचाने के प्रयास में बिना समझ-बूझ से आपा खोकर तथा केवल दुर्भावना से ग्रसित होकर सरैयाहाट बी.आर.सी.के नवपदस्थापित बी.ई.ई.ओ. ने किया विभागीय अपराध । जिस एवज में दुमका कोर्ट के अधिवक्ता द्वारा भेजा गया था प्लीडर नोटिस । नोटिस का कोई जवाब नहीं दिए जाने और उजागरकर्ता के परिवार के साथ किए गए क्रूरतापूर्ण व्यवहार पर पुनः भेजा गया था प्लीडर नोटिस का रिमाइंडर ।
■ कई स्कूलों को बेवजह शो-काॅज कर उस एवज में स्पष्टीकरण के साथ एक बंधी हुई रकम लेने की अभ्यस्त हो चुकीं बी.ई.ई.ओ. को विभागीय नियमों की नहीं है कोई जानकारी ।
■ बहरहाल,उजागरकर्ता के द्वारा जिले व राज्य के आलाधिकारियों को इस संबंध में दी गई है जानकारी । सक्षम पदाधिकारियों द्वारा दी गई सांत्वनायुक्त प्रतीक्षा की तिथि समाप्त होते ही जिला न्यायालय में सरैयाहाट बी.ई.ई.ओ. बीना रानी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत उजागरकर्ता के द्वारा शीघ्र दर्ज किया जा सकता है केस ।
ब्यूरो रिपोर्ट, दुमका
More Stories
रविवार शाम झारखंड में जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में दो समुदायों के बीच हुई नारेबाज़ी और पथराव के बाद हालात तनावपूर्ण- कौशिक वगाड़िया
झारखंड के चतरा में पुलिस मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर-
झारखंड में दरिंदगी की सारी हदें पार, महिला को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया, जूते चप्पलों से पीटा-