March 19, 2025

प्रो राजेंद्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी से संबद्ध कई कॉलेजों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत-

Spread the love

प्रयागराज

 

प्रो राजेंद्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी से संबद्ध कई कॉलेजों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत,

 

हाईकोर्ट ने समय से निरीक्षण अर्जी देने वाले डिग्री कालेजों को दी बड़ी राहत,

 

कोर्ट ने राज्य विश्वविद्यालय प्रयागराज को अगले सत्र की 10 दिन में संबद्धता देने का दिया निर्देश,

 

कोर्ट ने राज्य विश्वविद्यालय के दर्जनों कालेजों को 2022-23सत्र की संबद्धता देने से इन्कार करने का 8अगस्त 22 का आदेश किया रद्द,

 

कोर्ट ने 29नवंबर 22 के शासनादेश को मनमाना पूर्ण करार देते हुए किया रद्द,

 

एक दर्जन डिग्री कालेजों की प्रबंध समितियों की याचिकाओं को स्वीकार करते हुए दिया आदेश,

 

कोर्ट ने कहा है कि कुछ कालेजों की याचिका कुलाधिपति के समक्ष वैकल्पिक अनुतोष के आधार पर खारिज कर दी गई थी,

 

इस आदेश का उन्हें भी लाभ मिलेगा,

 

याची बाल गोविंद पटेल स्मारक डिग्री कालेज व अन्य सहित एक दर्जन याचिकाओं पर दिया आदेश,

 

याचिका पर अधिवक्ता हर्षित श्रीवास्तव ने बहस की,

 

याचियों को राज्य विश्वविद्यालय से सत्र 2021-22की संबद्धता मिली थी,

 

लेकिन अकारण अगले सत्र की संबद्धता देने से विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी परिषद ने इन्कार कर दिया,

 

जिसे अलग-अलग याचिका दाखिल कर याचियों ने चुनौती दी थी,

 

जस्टिस सरल श्रीवास्तव की सिंगल बेंच ने दिया आदेश|