उत्तर प्रदेश में एक घटना सामने आई है, जहां आशिक ने अपनी प्रेमिका पर शक के चलते उसे जान से मारने की कोशिश की है। मेरठ में थाना सदर बाजार क्षेत्र के एक होटल में शनिवार को प्रेमी ने प्रेमिका के बेवफा होने के शक में चाकू घोंप कर कथित तौर पर उसकी हत्या का प्रयास किया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि युवती को उसके प्रेमी द्वारा जान से मारने का प्रयास किया गया, उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद आरोपी युवक को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने कहा कि युवक ने अपनी बहन का पहचान पत्र दिखाकर आज सुबह होटल में कमरा लिया था। दोपहर के समय आरोपी युवक ने युवती के कमरे में जाकर उस पर चाकू से कई वार कर उसे घायल कर दिया। वहीं जब होटल कर्मचारियों को वारदात का पता चला तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-