October 14, 2024

प्रेमिका को होटल मे घोंपा चाकू

Spread the love

उत्तर प्रदेश में एक घटना सामने आई है, जहां आशिक ने अपनी प्रेमिका पर शक के चलते उसे जान से मारने की कोशिश की है। मेरठ में थाना सदर बाजार क्षेत्र के एक होटल में शनिवार को प्रेमी ने प्रेमिका के बेवफा होने के शक में चाकू घोंप कर कथित तौर पर उसकी हत्या का प्रयास किया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि युवती को उसके प्रेमी द्वारा जान से मारने का प्रयास किया गया, उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद आरोपी युवक को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने कहा कि युवक ने अपनी बहन का पहचान पत्र दिखाकर आज सुबह होटल में कमरा लिया था। दोपहर के समय आरोपी युवक ने युवती के कमरे में जाकर उस पर चाकू से कई वार कर उसे घायल कर दिया। वहीं जब होटल कर्मचारियों को वारदात का पता चला तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया।