November 9, 2024

प्रारंभिक सूचना के मुताबिक बीते 18 फरवरी को चोलापुर थाने में युवती ने लगाई थी गुहार –

Spread the love

प्रारंभिक सूचना के मुताबिक बीते 18 फरवरी को चोलापुर थाने में युवती ने लगाई थी गुहार

 

पंचायत के दौरान सुलह कर दोनों का कराया गया था विवाह

 

उसी मामले में युवक बृजेश राजभर न्यायालय में मैरिज रजिस्ट्रेशन कराने परिजनों के साथ पहुँचा था।

 

इसी दौरान इस शादी से नाखुश युवक ने कीटनाशक का सेवन कर लिया।