प्रयागराज मे छात्रों के विवाद में ताबड़तोड़ बमबाजी व फायरिंग______
प्रयागराज: ब्वॉयज हाईस्कूल के 12वीं के छात्रों के बीच हुए विवाद में रविवार रात कटरा दहल उठा। चार कार व पांच मोटरसाइकिलों से आए 35-40 हमलावरों ने कटरा में रहने वाले छात्र तौकीर के घर पर चढ़कर बमबाजी व फायरिंग की। इसमें तीन छात्र जख्मी हुए हैं। आरोप बेली निवासी सपा नेता व उसके करीबियों पर है। हालांकि देर रात तक तहरीर नहीं दी गई थी|
कटरा में जीजीआईसी के पास रहने वाला इरशाद ठेकेदारी करता है। उसका बेटा बीएचएस में 12वीं का छात्र है। रविवार शाम को तौकीर व उसकी कक्षा छात्राओं की ओर से सिविल लाइंस स्थित होटल मिलेनियम इन में फेयरवेल पार्टी रखी गई थी। यहां मोस्ट पॉपुलर और गॉडफॉदर जैसे अवार्ड भी रखे गए थे|
इसमें से गॉडफादर अवार्ड तौकीर को मिला जिसका बेली निवासी 12वीं कक्षा के ही एक अन्य छात्र ने विरोध किया। जिसे लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि बेली निवासी छात्र ने इसकी सूचना अपने सपा नेता मामा को दी, तो वह अपने समर्थकाें संग पहुंच गया और विवाद करने लगा। इस दौरान होटल के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकालकर विवाद शांत करा दिया|
रात करीब नौ बजे पार्टी खत्म होने के बाद तौकीर अपने तीन साथियों के साथ घर पहुंचा। आरोप है कि इस दौरान वहां पहले से घात लगाकर बैठे सपा नेता और उसके साथ आए 35-40 अन्य युवकों ने उन पर हमला बोल दिया। उन्हें लात-घूंसाें से पीटने लगे। वह जान बचाकर भागे तो बम व गोलियां चलाने लगे। घर पर भी बम चलाए और ताबड़तोड़ फायरिंग की|
इससे इलाके में दहशत फैल गई। चीखपुकार मची तो मोहल्ले के लोग दौड़े, जिस पर हमलावर असलहा लहराते हुए भाग निकले। सूचना पर कर्नलगंज थाने की पुलिस पहुंच गई। जांच पड़ताल में पता चला कि हमले में तौकीर व उसके दो साथी अयान व विनायक यादव जख्मी हो गए। पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि हमलावरों ने घर में घुसकर महिलाओं से भी अभद्रता की। बाहर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ भी की|
पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेजा, जबकि तौकीर के पिता इरशाद अन्य लोगों संग थाने पहुंच गए। हालांकि देर रात तक उनकी ओर से कोई तहरीर नहीं मिली थी। इंस्पेक्टर राममोहन राय का कहना है कि घरवालों ने कहा है कि तहरीर सुबह देंगे। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी|
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-