January 10, 2025

प्रयागराज में 8000 स्‍ट्रीट लाइन 6 माह से खराब, नगर निगम कार्यकारिणी बैठक में आज होगा निर्णय-

Spread the love

प्रयागराज में 8000 स्‍ट्रीट लाइन 6 माह से खराब है, नगर निगम कार्यकारिणी बैठक में आज होगा निर्णय__________

 

प्रयागराज: प्रयागराज शहर की प्रमुख सड़कों पर सूरज ढलने के बाद अंधेरा हो जाता है। स्मार्ट सिटी की सड़कों पर रात में रोशनी का बेहतर इंतजाम हो इसके लिए ईईएसएल को स्ट्रीट लाइट लगाने का जिम्मा दिया गया। पिछले 6 माह से 8000 से अधिक स्ट्रीट लाइट खराब है। नगर निगम ने पिछले महीने सदन की बैठक कर कंपनी को एक माह में लाइट ठीक करने का निर्देश दिया। एक माह से अधिक समय बीत चुका है लेकिन 5000 से अधिक स्ट्रीट लाइट अभी खराब है। यही हाल रहा तो दशहरा व दुर्गापूजा महोत्‍सव में लोगों को दिक्‍कत होगी।

 

डेट लाइन पूरी समाप्त नहीं बन सकी शहर की स्टीट लाइट : 42 हजार से अधिक स्ट्रीट लाइट लगाने का दावा कंपनी की ओर से किया जा रहा है, जबकि शहर में महज 38 हजार के आसपास खंभा है। दधिकांदो बीच चुका है अब नवरात्र आने वाला है। कंपनी लाइट कब तक दुरुस्त करेगा कोई बोलने को तैयार नहीं है।

 

कहां-कहां खराब हैं स्‍ट्रीट लाइटें : सिविल लाइंस, राजापुर, अशोक नगर, तेलियरगंज, मेंहदौरी, इंजीनियरिंग क्षेत्र बघाड़ा, एलनगंज, मालवीय नगर, कटरा आदि क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट महीनों से खराब है। हालांकि कंपनी की ओर से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जा रहा है।

 

क्‍या कहते हैं पार्षद : मालवीय नगर के पार्षद ओपी द्विवेदी ने बताया कि शिकायत करने के बाद कुछ लाइटें तो सही की गई लेकिन 25 लाइनें आज तक नहीं ठीक हुई है। पार्षद आनंद घिंल्डियाल,आकाश सोनकर, नंदलाल सहित अन्य ने बताया की स्ट्रीट लाइट न ठीक करने में कंपनी के जिम्मेदार मनमानी कर रहे हैं।24 अगस्त को इस कंपनी का टेंडर समाप्त हो गया है। काम सही न होने के बावजूद इसी कंपनी का कार्यकाल बढ़ाने की तैयारी हो रही है।

 

आज नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में स्‍ट्रीट लाइट का उठेगा मुद्दा : नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को होगी। इस बैठक में भी स्ट्रीट लाइट का मुद्दा उठेगा। कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि जन समस्याओं के समाधान को लेकर बैठक होगी।