*प्रयागराज*श्रम न्यायालय प्रयागराज में मुकदमे की सुनवाई न होने को लेकर याचिका,
हाईकोर्ट में अपर मुख्य सचिव श्रम विभाग ने दाखिल किया अनुपालन हलफनामा,
कोर्ट को बताया 2 दिसंबर को श्रम न्यायालय प्रयागराज के पीठासीन अधिकारी की कर दी गई है नियुक्ति,
15 दिसंबर को पीठासीन अधिकारी करण सिंह ने कार्यभार संभाल लिया है,
पीठासीन अधिकारी न होने से श्रम विवादों का नहीं हो रहा था निपटारा,
हाईकोर्ट ने कहा पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति से विवादों के निपटारे की बढ़ी है उम्मीद,
कोर्ट ने कहा औद्योगिक विवादों के निपटारे के लिए श्रम न्यायालयों का हुआ है गठन,
श्रम न्यायालय कर्मकारों को सामाजिक न्याय व व्यक्तिगत राहत देता है,
इसके साथ ही साथ औद्योगिक शांति की सुरक्षा भी करता है,
कोर्ट ने याची मकबूल हुसैन के विवाद का निपटारा तीन माह में करने का दिया निर्देश,
राज्य सड़क परिवहन निगम और याची के बीच है विवाद,
जस्टिस जे जे मुनीर की एकल पीठ ने दिया आदेश।
More Stories
मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर ” डॉ A K बजाज ” का कोरोना से निधन- शरद पांडेय
माफिया अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की संपत्तियां होंगीं कुर्क- अजय मिश्रा
बार कौंसिल ऑफ यूपी के अध्यक्षों के कामकाज पर लगी रोक- अजय मिश्रा