प्रयागराज में ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर बेची जा रही बाजारों में नकली सीमेंट_____
नारीबारी प्रयागराज: अगर आप घर बनवाने की इच्छा रखते हैं तो जरा संभल कर बाजारों में सीमेंट को लीजिएगा क्योंकि इन दिनों बड़े पैमाने पर कुछ लोगों के द्वारा नकली सीमेंट बनाकर बाजार में बेचने का कारोबार किया जा रहा है।
अगर देखा जाए तो शंकरगढ़ व घूरपुर थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर ब्रांडेड कंपनियों की बोरियों में नकली सीमेंट तैयार की जा रही है। घूरपुर क्षेत्र में जहां इरादतगंज में यह नकली सीमेंट का कारोबार करने वाले लोग चोरी छुपे से सीमेंट की पैकिंग कर के आसपास की ग्रामीण अंचल की दुकानों में बेच रहे हैं। वही शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में कपारी के पास बड़े पैमाने पर नकली सीमेंट बनाने का कारोबार किया जा रहा है। नकली सीमेंट बनाने वाले लोगों के द्वारा जहां फुटकर सीमेंट बेचने वाले दुकानदारों से सेटिंग करके ब्रांडेड कंपनियों की बोरियों में पैकिंग की गई नकली सीमेंट को भोले-भाले ग्रामीणों के हाथ बेची जा रही है। घूरपुर के रहने वाले राम पटेल के द्वारा बताया गया कि नकली सीमेंट बनाने वालों पर स्थानीय पुलिस की भी मेहरबानी होती है। स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार नकली सीमेंट बनाने वालों की शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई के नाम पर आज तक केवल औपचारिकताएं ही रही। वही शंकरगढ़ क्षेत्र के रहने वाले अजय सिंह व राम प्रभाकर सिंह के द्वारा बताया गया कि कपारी में तो बड़े पैमाने पर नकली सीमेंट बनाने का कार्य किया जा रहा है क्योंकि पावर प्लांट में ही अल्ट्राटेक सीमेंट का प्लांट लगा हुआ है और प्लांट से निकलने वाले बल्कर के चालकों से सेटिंग करके यह नकली सीमेंट बनाने वाले लोग उनसे सीमेंट पाउडर ले लेते हैं और फिर उसी में पावर प्लांट से निकलने वाली राखड़ को मिला करके ब्रांडेड सीमेंट की बोरियों में पैकिंग जारी, नारीबारी, बारा, घूरपुर, गौहनिया, कौंधियारा, अकोढा, राम का पूरा, गन्ने आदि बाजारों में खुली सीमेंट की दुकानों पर नकली सीमेंट की बोरियों को पहुंचा दिया जाता है। वही बारा तहसील के अधिवक्ता भैय्यन अली के द्वारा बताया गया कि पूर्व में कुछ नकली सीमेंट बनाने वाले लोगों पर बारा थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया है। लेकिन उसके बावजूद भी बेचने के कारोबार आज भी कर रहे हैं|
More Stories
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-
बसपा महापौर प्रत्याशी सईद अहमद के बड़े बेटे के बाद छोटे बेटे पर भी मामला दर्ज-
50 हजार की इनामी शाइस्ता की तलाश में यू पी एस टी एफ टीम ने धूमनगंज पुलिस संग मारा छापा-