प्रयागराज में पड़ रही शिमला जैसी ठंड; रजाइयों में भी गर्म नहीं हो रही शरीरl
प्रयागराज: संगम नगरी में शिमला जैसी ठंड पड़ रही है। न्यूनतम तापमान 4 डिग्री पहुंच गया। यह औसत से 6 डिग्री कम दर्ज किया गया। इससे रात में रजाइयों में भी शरीर गर्म नहीं हो रही थी। हाड़ कंपा देने वाली ठंड से जनजीवन ठहर सा गया है। ठंड का आलम यह रहा कि सुबह 10 बजे तक भी तापमान 8 डिग्री रहा। ठंड से लोग कांपते नजर आए। प्रशासन की ओर से शहर के प्रमुख चौराहों पर अलाव का दावा तो किया गया है पर कहीं भी अलाव नहीं दिख रहा है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के अध्यक्ष व मौसम विज्ञानी प्रोफेसर एआर सिद्दीकी ने बताया कि पहाड़ों पर हो रही भीषण बर्फबारी और खराब मौसम का असर मैदानी क्षेत्रों में भी पड़ रहा है। फिलहाल अभी मैदानी क्षेत्रों में ऐसे ही कड़ाके की ठंड जारी रहेगी। तापमान में थोड़ा बहुत फर्क पड़ सकता है लेकिन गलन आगे भी जारी रहेगी।
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि 22 जनवरी शनिवार का 23 जनवरी रविवार को बारिश की संभावना है। 25 जनवरी तक आसमान में बादल छाए रहेंगे।
More Stories
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-
बसपा महापौर प्रत्याशी सईद अहमद के बड़े बेटे के बाद छोटे बेटे पर भी मामला दर्ज-
50 हजार की इनामी शाइस्ता की तलाश में यू पी एस टी एफ टीम ने धूमनगंज पुलिस संग मारा छापा-