March 15, 2025

प्रयागराज में जेई पर लाठी-डंडे से हमला करने का प्रयास; JE ने तानी पिस्टल – नूर मोहम्मद खान

Spread the love

प्रयागराज में जेई पर लाठी-डंडे से हमला करने का प्रयास; JE ने तानी पिस्टल, वीडियो वायरल

बारा थाना क्षेत्र अंतर्गत भावंधर गांव में भोंडी के बीच नहर विभाग द्वारा सड़क निर्माण की जांच करने पहुंचे जेई अभिषेक मिश्र द्वारा वहां मौजूद लोगों पर पिस्टल तान दी गई। इस प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में ठेकेदार द्वारा जेई व एसडीओ सौरभ ओझा के खिलाफ बारा इंस्पेक्टर से शिकायत की गई है।

जेई का कहना है कि वह शुक्रवार को ग्रामीणों व अधिवक्ताओं द्वारा सड़क निर्माण की अनियमितता की शिकायत पर जांच करने पहुंचे थे। यहां पर ठेकेदार के गुर्गों द्वारा उन पर हमला करने का प्रयास किया गया। इसपर पर आत्मरक्षा के लिए उन्होंने पिस्टल निकाली थी।

बता दें कि भावंधर गांव में भोंडी के बीच नहर विभाग द्वारा सड़क निर्माण का ठेका मेसर्स इंद्रजीत सिंह को दिया गया है। शुक्रवार को सड़क की गुणवत्ता की जांच करने जेई अभिषेक मिश्र, एसडीओ सौरभ ओझा व अन्य कर्मचारी पहुंचे थे। ठेकेदार इंद्रजीत सिंह ने बताया कि अधिकारियों द्वारा जबरन दोबारा काम करने का दबाव बनाया जा रहा था। जब वहां मौजूद कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो जेई अभिषेक मिश्र द्वारा कर्मचारी रजनीश पांडेय पर पिस्टल तान दी गई। इससे वहां हड़कंप मच गया।