February 10, 2025

प्रयागराज में जाम से छुटकारा दिलाने के लिये पुलिस आयुक्त ने स्कूल प्रबन्धकों के साथ की बैठक-

Spread the love

प्रयागराज में जाम से छुटकारा दिलाने के लिये पुलिस आयुक्त ने स्कूल प्रबन्धकों के साथ की बैठक_____

 

पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित त्रिवेणी सभागार में समय 12.00 बजे शहर के प्रमुख विद्यालयों के प्रबन्धकों/प्रधानाचार्यों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सुबह के समय शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित किये जाने तथा विद्यालयों के आस-पास लगने वाले जाम के निराकरण हेतु विचार विमर्श किया गया। जाम की समस्या से निपटने हेतु विद्यालयों में सीनियर/जूनियर सेक्शन के अलग-अलग समय निर्धारित किये जाने तथा आस-पास स्थित विद्यालयों का समय 30-30 मिनट के समयान्तराल पर निर्धारित किये जाने पर सहमति बनी|

 

कल रात की गयी बैठक एवं आज शहर के प्रमुख विद्यालयों के प्रबन्धकों/प्रधानाचार्यों के साथ की गयी बैठक से पता लगा कि जाम लगने का कारण सभी प्रमुख स्कूलों का एक साथ सुबह 10:00 बजे खुलना एवं दफ्तरों व माननीय न्यायालयों के खुलने का समय एक हो जाना था। इस कारण के पता चलने के उपरांत कल कई राउंड हुई बैठकों के बाद शार्ट नोटिस पर प्रमुख विद्यालयों के प्रबन्धकों/प्रधानाचार्यों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया गया था|

 

आज हुई बैठक में सर्वसम्मति से विद्यालयों में सीनियर/जूनियर सेक्शन के अलग-अलग समय निर्धारित किये जाने तथा आस-पास स्थित विद्यालयों का समय 30-30 मिनट के समयान्तराल पर निर्धारित किये जाने के साथ-साथ यह भी निर्णय लिया गया कि मौनी अमावस्या के उपरांत इन सभी विद्यालयों में सम्बन्धित थाना प्रभारी एवं सहायक पुलिस आयुक्त विद्यालय जाकर प्रबन्धकों/प्रधानाचार्यों से मिलेंगें एवं उनकी समस्याओं के बारे में पता कर उसका यथासम्भव निराकरण कराने का प्रयास करेंगें|

 

बैठक में उपस्थित स्कूलों के प्रतिनिधियों से छुट्टी के समय अपने स्कूल का ग्राउण्ड पार्किंग के लिये देने की अपील पुलिस आयुक्त के द्वारा की गयी। ज्यादातर स्कूल के प्रतिनिधियों ने इस पर सैद्धांतिक तौर पर सहमति जताई गयी एवं विचार कर अगली बैठक में क्रियान्वन करने के सम्बन्ध में विचार विमर्श करने की बात कही गयी।

बैठक का संचालन अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रयागराज आकाश कुलहरि द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पुलिस उपायुक्त यमुनानगर दीपक भूकर, अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकॉल रविशंकर निम, सत्यप्रिय सिंह नगर मजिस्ट्रेट प्रयागराज, पी0एन0 सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज, अर्चना तिवारी प्रधानाचार्य टैगोर पब्लिक स्कूल, ऋषि अग्रवाल प्रशासनिक अधिकारी पतंजलि ग्रुप ऑफ स्कूल्स, धर्म सिंह उपप्रधानाचार्य शिवचरण दास केएल इण्टर कॉलेज, डॉ0 डी पी त्रिपाठी शिक्षक मैरी लूकस स्कूल, जीतेन्द्र प्रफुल्ल अकाउंटेंट बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल, विक्रम बहादुर सिंह प्रधानाचार्य ज्वाला देवी इण्टर कॉलेज, सुमित लिडल प्रधानाचार्य IPEM इण्टरनेशनल स्कूल, डॉ0 विशाल नोबल सिंह प्रधानाचार्य बिशप जॉनसन स्कूल, रविन्दर बिरडी महाप्रभू पब्लिक स्कूल, फादर थॉमस सेन्ट जोसेफ कॉलेज, समिथा बेथनी कॉन्वेन्ट स्कूल, ज्योति सेन्ट मैरी कॉन्वेण्ट इण्टर कॉलेज, रीमा मसीह YMCA सेन्टेनरी स्कूल, डी0ए0 ल्यूक BHS, श्रुति अग्रवाल डी0पी0 पब्लिक स्कूल, मैरी बसेला लियॉन सेण्ट एन्थनी कॉन्वेण्ट स्कूल, शुभा वाशिंग्टन मैरी वाना मेकर गर्ल्स इण्टर कॉलेज, डॉ0 वी0एन0 सिंह बिशप जॉनसन स्कूल, संदीप सिंह केसर विद्या पीठ इण्टर कॉलेज, एल0आर0 एन्थनी मैरी लूकस स्कूल, लालचन्द्र पाठक शिवचरण दास केएल इण्टर कॉलेज, नित्यानंद सिंह पंतजंलि ऋषिकुल तेलियरगंज, रजनी शर्मा बी0बी0एस0 इण्टर कॉलेज शिवकुटी, पारूल सोलोमन बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल, वलिस्का फ्रेड्रिक मेरी वाना मेकर गर्ल्स इण्टर कॉलेज, ऋतु अस्थाना मेरी वाना मेकर गर्ल्स इण्टर कॉलेज आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया|