प्रयागराज में कार व एंबुलेंस में हुई आमने सामने टक्कर, महिला चिकित्सक सहित चार लोग घायल______
नारीबारी प्रयागराज: विपरीत दिशा में चलने के कारण कार व एंबुलेंस में हुई आमने सामने टक्कर। दो गाड़ियों की टक्कर में महिला चिकित्सक सहित चार लोग हुए घायल। एम्बुलेंस व कार की टक्कर से कार सवार महिला चिकित्सक और दो सहायक घायल हो गये। जबकि एंबुलेंस चालक को भी छोटे भाई हैं|
प्रयागराज की महिला चिकित्सक डा प्रियंका पाण्डेय निवासी जार्ज टाउन, चाकघाट के सुमित हॉस्पिटल में विजिट कर वापस प्रयागराज लौट रही थी। सुरवल सहनी रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने हाईवे पर गलत कट से 102 एम्बुलेंस अचानक पेट्रोल पंप की ओर घूम रही थी। तभी चाकघाट की ओर से तेज गति से आ रही कार एम्बुलेंस से टकरा गई। टक्कर में चालक कृष्णा दुबे सहित महिला चिकित्सक और सुमित अस्पताल का सहायक भोला पुत्र जितेन्द्र, और दूसरा सहायक सौरभ भी घायल हो गए। जबकि पुलिस के अनुसार सौरभ के सर में गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को पास के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया|
More Stories
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-
बसपा महापौर प्रत्याशी सईद अहमद के बड़े बेटे के बाद छोटे बेटे पर भी मामला दर्ज-
50 हजार की इनामी शाइस्ता की तलाश में यू पी एस टी एफ टीम ने धूमनगंज पुलिस संग मारा छापा-