September 7, 2024

प्रयागराज महापौर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र “सलोरी” का दौरा किया एवं ऐतिहासिक “दाधिकंधो” मेले की चल रही तैयारियों की समीक्षा की-

Spread the love

प्रयागराज महापौर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र “सलोरी” का दौरा किया एवं ऐतिहासिक “दाधिकंधो” मेले की चल रही तैयारियों की समीक्षा की।

 

इस अवसर पर पूर्व पार्षद राजू शुक्ला जी, पार्षद मंजीत जी, कंचन शुक्ला जी, नवीन शुक्ला जी, पार्षद प्रतिनिधि सतीश जी समेत नगर निगम के सभी अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।