June 20, 2025

प्रयागराज थाना खुल्दाबाद क्षेत्र के अकबरपुर लकड़मंडी स्थित इमामबाड़ा के पास टायर व्यापारी चांद बाबू के एडी टीम का छापा-

Spread the love

प्रयागराज थाना खुल्दाबाद क्षेत्र के अकबरपुर लकड़मंडी स्थित इमामबाड़ा के पास टायर व्यापारी चांद बाबू के एडी टीम का छापा।

 

जानकारी के मुताबिक लगभग 12 घंटे से ज्यादा चली पूछताछ

 

लखनऊ से आई 5 सदस्यों की ईडी टीम के साथ थाना करेली भी मौजूद रही।

 

कहीं ना कहीं आय से अधिक संपत्ति की जांच का मामला सामने आ रहा है फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती।

 

यदि टीम के किसी भी अधिकारी ने स्पष्ट रूप से इस जांच के विषय पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की।