प्रयागराज जिले में निर्भया से भी संगीन कांड हो गया मगर इसे नॉर्मल तरीके से गिरफ्तारी करके जेल में डाल दिया क्या किसी को पता है 7 साल की बच्ची के साथ 32 साल के युवक ने बलात्कार किया बच्ची का ब्लड अभी तक नहीं रुक रहा है बच्ची का पिता युवक यही वहां मुलाजिम है गरीबी के कारण उसकी आवाज को दबा दिया गया है आनन-फानन में गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया कुछ दिन में पिता के ऊपर दबाव डालकर कुछ ले देकर मामला भी अला बला हो जाएगा मगर कहां है उत्तर प्रदेश के योगी सरकार का बुलडोजर यह बुलडोजर अगर ऐसे संगीन अपराधियों के घरों पर ना चले तो फिर बेकार है
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-