November 29, 2023

प्रयागराज जिले में निर्भया से भी संगीन कांड हो गया मगर इसे नॉर्मल तरीके से गिरफ्तारी करके जेल में डाल दिया-

Spread the love

प्रयागराज जिले में निर्भया से भी संगीन कांड हो गया मगर इसे नॉर्मल तरीके से गिरफ्तारी करके जेल में डाल दिया क्या किसी को पता है 7 साल की बच्ची के साथ 32 साल के युवक ने बलात्कार किया बच्ची का ब्लड अभी तक नहीं रुक रहा है बच्ची का पिता युवक यही वहां मुलाजिम है गरीबी के कारण उसकी आवाज को दबा दिया गया है आनन-फानन में गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया कुछ दिन में पिता के ऊपर दबाव डालकर कुछ ले देकर मामला भी अला बला हो जाएगा मगर कहां है उत्तर प्रदेश के योगी सरकार का बुलडोजर यह बुलडोजर अगर ऐसे संगीन अपराधियों के घरों पर ना चले तो फिर बेकार है