बिग ब्रेकिंग
*प्रयागराज जनपद के विकास भवन में नहीं हो पाया पानी का विकास ना आई विकास की बाढ़*
*प्रयागराज जनपद के विकास भवन में पानी को लेकर नहीं हो पाया विकास पानी की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है जहां एक तरफ भीषण गर्मी हो रही है वहीं दूसरी तरफ विभाग का पेयजल ध्वस्त हो गया विकास भवन में आने जाने वाले व्यक्तियों को और वहां के कर्मचारियों को पानी के समस्याओं से जूझना पड़ रहा है एक तरफ गर्मी ने हालत खराब कर रखी है वहीं दूसरी तरफ विकास भवन के पेयजल ने हलक सुखा रखी है कोई भी गीजर पानी का सही तरीके से काम नहीं कर रहा है नहीं तो उसमें पानी आ रहा है पानी की टंकी भी सूख गई है पशु पक्षियों को भी पानी नहीं मिल पा रहा है विकास भवन का हाल बेहाल वही के लोग तरस रहे हैं पानी के लिए पानी की समस्याएं बढ़ती जा रही है नहीं हो रहा है विकास भवन मैं पानी का निदान*
More Stories
एक्साइज ड्यूटी घटने के बाद प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल के दाम क्या होंगे–
बरात में डांस करने को लेकर विवाद में मामा व भांजे को किया लहूलुहान, कौशांबी में चार पर केस दर्ज-
प्रतापगढ़ में सीओ सदर की भूमिका की भी होगी जांच-