November 6, 2024

प्रयागराज#कुंभ: NSG यूनिट के लिए झूंसी में तैयारियां शुरू, बिल्डिंग के पास ही बनाया जायेगा हेलीपैड।

Spread the love

प्रयागराज : 2019 में प्रयागराज में लगने वाले कुम्भ को लेकर के सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम में एनएसजी को लगाया गया है। 15 जनवरी से लेकर के मार्च तक एनएसजी को झूंसी में रोका जायेगा। एनएसजी के रहने की व्यवस्था टेंट में नहीं बल्कि पक्के इमारत में की जा रही है। जिसके लिए झूंसी के रेलवे स्टेशन के पास ही एक इमारत को लिया गया है। ईमारत के पास ही हेलीपैड बनाने की भी व्यवस्था की जा रही है।

आपको बता दें कि पीएम मोदी के कहे जाने के बाद से ही एनएसजी की यूनिट को स्थापित करने के लिए जोरशोर से तैयारी शुरू कर दी गयी है। कुंभ तक एनएसजी की यूनिट के रुकने की व्यवस्था झूंसी में की जा रही है। उस ईमारत के पास ही बड़ा मैदान है जहाँ एनएसजी कमांडो अपना अभ्यास भी कर सकेंगे। साथ ही वहीँ हेलीपैड को भी बनाया जा रहा है।

वहीँ कुम्भ के खत्म होने के बाद गोविंदपुर सिंचाई कॉलोनी या झलवा इलाके में स्थित आइटीबीपी बटालियन के पास रहने की व्यवस्था की जाएगी। प्रशासन के आला अधिकारियों में इस बात को लेकर के मीटिंग शुरू हो गयी है। जल्दी ही साडी तैयारियों को लेकर के प्रस्ताव की रिपोर्ट को राष्ट्रीय सुरक्षा समन्वयक प्राधिकरण को भेज देंगे।