प्रधान मंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कल शाम 4 बजे BSF के जाबाज बाईकर दिखाएंगे बाईक पर करतब.
26 जनवरी की परेड में बाईक पर करतब दिखाने वाले जवान पहली बार वाराणसी में दिखाएंगे अपनी कला.
B S F के बाईकर जवानों का डमरू और शंख ध्वनि से काशी में होगा स्वागत.
शिलाग से नई दिल्ली तक बाईक से 2014 किमी की यात्रा कर रहे जवानों में 17 महिला और 17 पुरुष जवान हैँ.
आक्सीजन क्लब और एन एच आई केधिकारी के अलावा आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ़ दयालू जी भी रहेंगे मौजूद.
देश की सुरक्षा सेवा में अग्रिम पंक्ति में रहने वाले सीमा सुरक्षा बल के बाईकर जवान कल शाम 4 बजे काशी की धरती से गुजरेँगे. मोटर बाईक से शिलाग से दिल्ली की 2014 किमी की यात्रा पर निकले इन जवानो की टोली में कुल 34 जवान हैँ जिसमे पुरुष और महिला जवान बराबर बराबर की संख्या में हैँ.
बनारस के डाफी बाई पास से कल शाम 4 बजे के आस पास गुजरने वाले जवानों के स्वागत की भव्य तैयारी की गयी है. बाईक से आ रहे जवानो के हौशला अफजाई एवं स्वागत के लिए वाराणसी आक्सीजन क्लब की सभी शाखाओं के सदस्यों के आलावा एन एच आई के अधिकारी सहित उत्तर प्रदेश के बरिष्ठ मंत्री दया शंकर मिश्र उर्फ़ दयालू जी भी मौजूद रहेंगे.
स्थान –डाफी बाई पास, बाटी चोखा रेस्टोरेंट के सामने. गिरीश दुबे जी वरिष्ठ पत्रकार ने लिखा है , शनिवार को पोस्ट किए थे, आज शाम को 05 बजे से है।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-