April 18, 2025

प्रधानमंत्री आवास की जांच करने गए ब्लॉक शंकरगढ़ के अधिकारी नशे में धुत-

Spread the love

*प्रधानमंत्री आवास की जांच करने गए ब्लॉक शंकरगढ़ के अधिकारी नशे में धुत*

मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 02 जनवरी 2023 को ग्राम पंचायत अकौरिया के पुरेगंगाछ में प्रधानमंत्री आवास की जाँच करने गए ए0 डी0 ओ0 पंचायत शंकरगढ़ प्रेमचंद सिंह,एडीओ कॉपरेटिव,जे ई आरएस जय प्रकाश पटेल,सचिव आसुतोष जौहरी, रोजगार सेवक, सरदार सिंह सभी वीo डीo ओo शंकरगढ़ की सरकारी गाड़ी से गये वहाँ पहुँचने से पहले जेईo आरo यसo क्षेत्र पंचायत सदस्य के घर पर शराबपीकर धुत हुआ और मुर्गा खाकर जेई आर यस गांव में गया और पहले की तरह 10 हजार और 20 हजार की डिमांड करने लगा जिससे लोगो मे आक्रोश बढ़ा की ब्लॉक शंकरगढ़ के उच्च अधिकारियों का यह हाल है तो जनता जाए तो किसके पास जाए यह अधिकारी जयप्रकाश पटेल आए दिन शराब के नशे में रहता है आज तो जांच के वक्त ही वीडियो शंकरगढ़ की गाड़ी में भी शराब पी रहा था और ग्राम पंचायत सदस्य के बात करने पर धमकी भरे लहजे में गाड़ी से उतरा और गाली गलौज और अपने अधिकारी पन के रौब में बात कर रहा था जैसे बिना पढ़ा लिखा हो ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के भरोसे शंकरगढ़ ब्लॉक हैl

FTR