January 21, 2025

प्रदेश में कम बारिश से फसलों को हुए नुक़सान को लेकर गठित की गयी टीम-

Spread the love

*लखनऊ* –

 

– प्रदेश में कम बारिश से फसलों को हुए नुक़सान को लेकर गठित की गयी टीम।

 

– सीएम योगी के निर्देश के बाद 75 ज़िलों में सर्वे को लेकर हर ज़िले में टीम गठित।

 

– प्रमुख सचिव सुधीर गर्ग ने पत्र जारी कर दिए निर्देश।

 

– हर ज़िले में ज़िलाधिकारी की अध्यक्षता में टीम की गयी गठित।

 

– ज़िलाधिकारी के अलावा ज़िला कृषि अधिकारी, ज़िला उद्यान अधिकारी और आपदा विशेषज्ञ भी भी होंगे समिति में शामिल।

 

– 12 सितम्बर को शासन को सौपनी होगी रिपोर्ट.