प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने वाराणसी में एक निजी कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरे होने वाले हैं इन 100 दिनों में प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था के साथ-साथ विकास के कार्यों को बढ़ाने का कार्य किया है हम लगातार जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। मरीज हमारे लिए भगवान हैं प्रदेश के हर सरकारी अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाएं देना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में हैं। अगर किसी अस्पताल में किसी भी प्रकार की कोई कमी है तो उसको भी निरीक्षण कर जल्द ही दूर कर लिया जाएगा। महाराष्ट्र के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप अब सरकार बनने जा रही है अभी तक जो भी सरकार थी वह जन भावनाओं के विपरीत बनाई गई सरकार थी इसीलिए इसका यह हाल हुआ। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक वाराणसी में निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पधारे थे।





More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-