*प्रेस नोट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर दिनांक 20.04.2023*
*प्रतिबन्धित/अवैध कछुओ की तस्करी करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 34 कछुए बरामद*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा “अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी” के संबंध में चलाये जा रहे अभियान व तस्करी की घटनाओ के खुलासे हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कैण्ट गोरखपुर के कुशल निर्देशन में रणधीर कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 अवधेश चन्द्र मिश्रा चौकी प्रभारी ई0 कालेज द्वारा मय कैण्ट टीम द्वारा रामगढताल से प्रतिबन्धित कछुओ को पकडकर बोरो में भरकर एक स्कार्पियो गाड़ी में लादकर दाह माता मन्दिर के रास्ते मोहद्दीपुर होते हुए कैम्पियरगंज की तरफ जा रहे तीन नफर अभियुक्तगण 1. वलिस्टर सिंह पुत्र प्रभुनाथ चौधरी निवासी जगमांझा थाना एकौना जनपद देवरिया 2. सुग्रीव निषाद पुत्र मन्टू निषाद निवासी महरवा की बारी थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर 3. बब्लू निषाद पुत्र रामजी निषाद निवासी महरवा की बारी थाना कैण्ट गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया एवं कब्जे से 10 अदद बोरी में कुल करीब 34 नफर इण्डियन फ्लैप सेल टर्टल (15 नफर जिन्दा व 19 नफर मृत इण्डियन फ्लैप सेल टर्टल) बरामद किया गया । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 307/23 धारा 9,39(3), 48,51(1) वन्य जीव संरक्षण अधि-1972 व धारा- 41,42,52 भारतीय वन्य अधि0-1927 पंजीकृत किया गया तथा प्रकाश में आये एक अन्य अभियुक्त 4. दुर्गेश साहनी पुत्र मदन लाल साहनी निवासी झुगिया थाना बखीरा जनपद सन्त कबीरनगर को गिरफ्तार किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*पूछताछ/घटना का संक्षिप्त विवरण-*
पूछताछ में अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा बताया गया कि साहब हम लोग मिलकर रामगढ़ताल में से बड़े कछुओ को पकड़कर उन्हे बोरो में भरकर कैम्पियरगंज के रास्ते तस्करी करते है क्योकि ये प्रतिबन्धित कछुए अर्न्तराष्ट्रीय बाजार में लाखो रुपये में बिकते है । दिनांक-19.04.2023 को हम लोग 34 कछुओं को पकड़कर अपनी महिन्द्रा स्कार्पियो गाडी में रखकर ले जा रहे थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-*
1. वलिस्टर सिंह पुत्र प्रभुनाथ चौधरी निवासी जगमांझा थाना एकौना जनपद देवरिया
2. सुग्रीव निषाद पुत्र मन्टू निषाद निवासी महरवा की बारी थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3. बब्लू निषाद पुत्र रामजी निषाद निवासी महरवा की बारी थाना कैण्ट गोरखपुर
4. दुर्गेश साहनी पुत्र मदन लाल साहनी निवासी झुगिया थाना बखीरा जनपद सन्त कबीरनगर
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 307/2023 धारा 9/39(3)/48/51(1) वन्य जीव संरक्षण अधि0-1972 व 41/42/52 भारतीय वन्य अधि01927 थाना कैंट जनपद गोरखपुर
*बरामदगी-*
i. 10 अदद बोरी में कुल करीब 34 नफर इण्डियन फ्लैप सेल टर्टल (15 नफर जिन्दा व 19 नफर मृत इण्डियन फ्लैप सेल टर्टल) व
ii. घटना में प्रयुक्त महिन्द्रा स्कार्पियो
*गिरफ्तारी की टीम-*
1. उ0नि0 अवधेश चन्द्र मिश्रा चौकी प्रभारी ई0 कालेज थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 विजय कुमार शुक्ला वन विभाग जनपद गोरखपुर
3. का0 अंकित कुमार थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4. का0 उदय कुमार सरोज थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-