प्रतापगढ़ में कब्र खोदकर शव का सिर काट ले गए बदमाश, इलाके में सनसनी, तांत्रिकों पर जताया शक
लीलापुर थाने के छेमर सरैंया निवासी प्रधानपति जगजीवन गुप्ता के पिता सरयू प्रसाद गुप्ता (85) की आठ महीने पहले मौत हो गई थी। परिजनों ने घर के पास स्थित बाग में शव दफना दिया। बुधवार की रात सरयू प्रसाद की कब्र अज्ञात लोगों ने खोद दी। इसके बाद शव निकालकर सिर काट ले गए। सुबह जानकारी होने पर परिजन पंहुचे तो देखा कि कब्र की मिट्टी खोदी गई थी और शव से सिर गायब था। यह देख इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और शव कब्र में फिर से दफन कराया। शव का सिर काटे जाने को लेकर इलाके में चर्चा है कि अज्ञात लोग शव का सिर तंत्र-मंत्र के लिए ले गए होंगे। मृतक के बेटे जगजीवन गुप्ता ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बारे में लीलापुर एसओ विनीत उपाध्याय का कहना है कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द खुलासा किया जाएगा।
FTR
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-