May 26, 2023

प्रतापगढ़ पुलिस कोलकाता के लिए हुए रवाना-

Spread the love

प्रतापगढ़

 

प्रतापगढ़ पुलिस कोलकाता के लिए हुए रवाना

 

सभापति यादव, सुभाष यादव को प्रतापगढ़ लाएगी पुलिस

 

5-5 लाख इनामी दोनों भाई कोलकाता में अरेस्ट किए गए

 

लंबे समय से प्रतापगढ़ पुलिस को दोनों भाइयों की तलाश

 

फरारी के दौरान दोनों भाइयों के घर चल चुका बुलडोजर

 

सभापति,उसकी पत्नी आसपुर देवसरा ब्लॉक प्रमुख रह चुके

 

दूसरा भाई सुभाष यादव जिला पंचायत सदस्य रह चुका है

 

दोनों ही भाइयों पर दर्जनों की संख्या में आपराधिक केस हैं

 

आसपुर देवसरा के विनैका के रहने वाले हैं सभापति,सुभाष।