Pratapgarh के पूर्व CMO डा. एके श्रीवास्तव फंसे, ब्लैक लिस्टेड फर्म से लैपटाप व प्रिंटर खरीद की होगी जांच_______
प्रयागराज: यूपी के प्रतापगढ़ जिले के पूर्व सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव ब्लैक लिस्टेड फर्म से लैपटाप और प्रिंटर समेत अन्य सामान खरीदने के मामले में जांच के घेरे में आ गए हैं l प्रतापगढ़ में रहते हुए कई बार भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे पूर्व सीएमओ की शिकायत डिप्टी सीएम बृजेश पाठक समेत कई मंत्रियों से भी हो चुकी है|
पूर्व सीएमओ पर घपले का पहले भी लग चुका है आरोप : कोरोना वायरस संक्रमण काल में पूर्व सीएमओ के खिलाफ पोस्टर वार भी चला था l इसके बाद भी शासन में अपनी पकड़ के कारण वह यहां करीब तीन वर्ष तक अपनी कुर्सी पर जमे रहे l कोविड जांच लैब बनाने में भी घपले के आरोप उन पर लगे थे|
नियमों की अनदेखी कर लैपटाप व प्रिंटर खरीद मामले में शासन सख्त : अब नया मामला आ गया है l शासन ने नियम को ताख पर रख कर लैपटाप और प्रिंटर खरीद मामले में जिन जनपदों के सीएमओ को जांच के दायरे में लिया है, उसमें प्रतापगढ़ के पूर्व सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव भी शामिल हैं l दो माह पूर्व उनका तबादला शासन ने संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य लखनऊ के पद पर कर दिया था l काली सूची की फर्म से काम लेने के इस नए आरोप से उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। जिस तरह से योगी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है उससे यह लग रहा है कि इन पर गाज गिरेगी|
क्या कहते हैं प्रतापगढ़ के सीएमओ : प्रतापगढ़ जिले के वर्तमान सीएमओ डा. जीएम शुक्ला का कहना है कि जांच शासन स्तर से हो रही है l यहां से जो अभिलेख मांगे जाएंगे, उसे उपलब्ध कराया जाएगा|
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-