*बिग ब्रेकिंग न्यूज़*
*प्रतापगढ़ का ट्राफिक महकमा दूध वाले से कर रहे है दूध की वसूली* प्रतापगढ़ जनपद के ट्रैफिक पुलिस नहीं बक्स रही अब दूध वालों को चेकिंग के नाम पर दूध की वसूली ट्रैफिक पुलिस की छवि धूमिल कर रहे हैं कुछ ट्राफिक पुलिस वाले प्रतापगढ़ की ट्राफिक पुलिस या हाल पूरा मामला प्रतापगढ़ जनपद के अंबेडकर चौराहा का है जहां ट्रैफिक पुलिस एक दूध वाले की गाड़ी पकड़ कर जब उससे कागज मांगा गया वह नहीं दिखा पाया तो वहां के ट्रैफिक पुलिस ने दूध वाले से दूध ही लेकर मामला रफा-दफा कर दिया और उसे धमकाया की दो बारा इधर जब भी दिखना हमें जरूर दूध देकर जाना वरना तुम्हारा चालान काट देंगे फिर तुम चालान भरते रह जाओगे प्रतापगढ़ जनपद की ट्रैफिक पुलिस इस कदर अपनी छवि खराब कर रही है की अब गरीब असहाय बेबस बेसहारों को भी नहीं बक्स रही है
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-