February 7, 2025

पोस्टमार्टम हाउस में फोटो खींचने वाले युवक का छीना मोबाइल-

Spread the love

प्रयागराज : पोस्टमार्टम हाउस में फोटो खींचने वाले युवक का छीना मोबाइल_______

 

प्रयागराज: प्रयागराज एसआरएन स्थित पोस्टमार्टम हाउस में एक युवक मोबाइल से बाहर गंदगी के ढेर की फोटो खींच रहा था। पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारियों ने फोटो खींचते देखा तो युवक को घसीटकर अंदर ले गए। कर्मचारियों ने युवक का मोबाइल छीन लिया। वहां मौजूद लोगों का कहना था कि युवक के साथ कर्मचारियों ने मारपीट भी की। बाद में एसआरएन चौकी में सूचना देकर युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। इस संबंध में चौकी प्रभारी संजय गुप्ता का कहना था कि युवक प्रतिबंधित क्षेत्र में फोटो खींच रहा था। इस वजह से कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया। फोटो डिलीट कर उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। पोस्टमार्टम हाउस के सहायक इंचार्ज रणविजय सिंह ने इस घटना की जानकारी होने से इनकार किया|