December 5, 2023

पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री प्रशांत मंडल का निधन-

Spread the love

पोड़ैयाहाट विधान सभा क्षेत्र(झारखंड)

====================

 

*पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री प्रशांत मंडल का निधन*

 

?️ झारखंड के पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री प्रशांत मंडल का आकस्मिक निधन ।

 

?️ सौम्य व मृदु स्वभाव के धनी व्यक्तित्व प्रशांत मंडल के आकस्मिक निधन पर पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त ।

 

?️लोकप्रिय नेतृत्व से विभूषित पूर्व विधायक प्रशांत मंडल पिछले कई महीनों से चल रहे थे बीमार । रांची के मेदांता हाॅस्पिटल में ईलाज के दौरान उनकी थम गई सांसें ।

 

?️ भाजपा के लोकप्रिय नेता व भूतपूर्व विधायक प्रशांत मंडल के निधन पर शोकाकुल समर्थकों द्वारा फेसबुक,व्हाट्सऐप,यू-ट्यूब, व इंस्टाग्राम आदि सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भेजी जा रही है शोक संवेदनाएं ।

 

 

सुशील झा