March 21, 2025

पैगंबर इस्लाम और मजहब इस्लाम के खिलाफ एक धर्म गुरु ने टिप्पणी की – अजय मिश्रा

Spread the love

पैगंबर इस्लाम और मजहब इस्लाम के खिलाफ एक धर्म धर्म गुरु ने टिप्पणी की थी जिसके बाद से ही बरेली के दरगाह आला हजरत एवं खान का ताजिया से जुड़े संगठन जमात रखा मुस्तफा ने शुक्रवार को प्रदर्शन का ऐलान किया था साथी पूरे बरेली में मुस्लिम कारोबारियों से बंद करने की अपील की गई थी प्रशासन के मना करने के बावजूद हजारों की संख्या में आज दोपहर से ही प्रदर्शनकारी वहां पर जमा है और लगातार प्रदर्शन जारी है