March 21, 2025

पेट्रोल पम्प से बाइक चोरी, पुलिस नहीं लगा पाई सुराग-

Spread the love

कौशाम्बी उoप्रo

 

*पेट्रोल पम्प से बाइक चोरी!पुलिस नहीं लगा पाई सुराग*

 

कौशाम्बी जनपद के चरवा थाना अन्तर्गत महगांव चौकी क्षेत्र के जी.टी.रोड रसूलाबाद उर्फ कोईलहा पेट्रोल पम्प महिन्द्रा आटो सर्विस पर विजय बहादुर नाम का व्यक्ति दिनांक-24/12/2022 को UP.70.CV.7680 स्पलेन्डर काली रंग से पेट्रोल भराने गया था,विजय बहादुर की माने तो बाइक खड़ी करके डीजल टंकी की तरफ मुँह करके पैसा देने लगा,पैसा देकर अपनी बाइक की तरफ देखा तो बाइक गायब थी,विजय बहादुर ने पेट्रोल पर मौजूद लोगों से काफी पूंछ-तांच व खोज बीन की,परन्तु बाइक का कहीं पता नहीं चला,जिसकी सूचना विजय बहादुर ने तत्काल हल्का चौकी महगांव में लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से दिया,परन्तु चौकी पुलिस आजतक चोरी गई बाइक का सुराग नहीं लगा पाई है,वहीं पीड़ित बाइक की तालाश में दर-दर भटक रहा है।FTR