September 19, 2023

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर असद- गुलाम एनकाउंटर स्थल पर झांसी पहुंचे-

Spread the love

*झांसी*

 

*पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर असद- गुलाम एनकाउंटर स्थल पर झांसी पहुंचे*

 

यहां घटनास्थल का जायजा लेने के बाद कहा कि इसकी गहनता से जांच होनी चाहिए

 

असद और उसका साथी जमीन पर गिरे थे तो वहां की झाड़ियां सलामत कैसे हैं

 

उन्होंने खुद भी लेट कर इस चीज का एहसास किया कि घटना कैसे घटी होगी

 

*साथ ही घटना से जुड़े अधिकारियों से चर्चा करने की बात भी कही।*