पूरामुफ्ती पुलिस ने अवैध तरीके से बिक्री कर रहे अंग्रेजी शराब के विक्रेता को किया गिरफ्तार, भेजा जेल-
प्रयागराज : जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती उपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रशिक्षणाधीन विनय कुमार यादव मय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 1 मई 2022 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त दिनेश कुमार शुक्ला पुत्र बलिकरण निवासी रैपुरा थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट उम्र 44 वर्ष को पूरामुफ्ती चौराहा स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से अवैध तरीके से शराब का विक्रय करते समय गिरफ्तार किया गया, इस दौरान अभियुक्त के कब्जे से 38 आदद शीशी व्हिस्की और जामा तलाशी में 1750 रुपए शराब बिक्री के बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में थाना पूरामुफ्ती में मुकदमा अपराध संख्या 158/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया, इस अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक प्रशिक्षणाधीन विनय कुमार यादव, कांस्टेबल दीपक पाल, अब्दुल सलाम आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे, पिछले लंबे समय से पूरामुफ्ती चौराहे पर स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके से मूल्य से बढ़ाकर अवैध तरीके से शराब बिक्री करने का शिकायत पुलिस को मिल रही थी, जिसको संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती उपेंद्र प्रताप सिंह ने बड़ी कार्यवाही की है, पुलिस की कार्यवाही से अन्य शराब विक्रेताओं में हड़कंप का माहौल छा गया है|
More Stories
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-
बसपा महापौर प्रत्याशी सईद अहमद के बड़े बेटे के बाद छोटे बेटे पर भी मामला दर्ज-
50 हजार की इनामी शाइस्ता की तलाश में यू पी एस टी एफ टीम ने धूमनगंज पुलिस संग मारा छापा-