पुलिस में 2964 पदों पर जल्द होगी भर्तीl
लखनऊ, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस में 2964 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए दो एजेंसियों के चयन के लिए अलग-अलग ओपेन टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। एजेंसी का चयन होते ही ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।
पुलिस में कांस्टेबल के 534 पदों पर कुशल खिलाड़ियों की सीधी भर्ती की प्रक्रिया अलग से संचालित की जा रही है। इसके लिए ओपेन टेंडर के माध्यम से कार्यदायी संस्थाओं से 23 सितंबर को दोपहर 12 बजे तक टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। पुलिस रेडियो संवर्ग में कर्मशाला कर्मचारी के 120, सहायक परिचालक के 1374 और प्रधान परिचालक के 936 पदों पर चयन की प्रक्रिया एक साथ संचालित की जा रही है। यह भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए ओपेन टेंडर के माध्यम से सक्षम एजेंसियों के टेंडर आगामी छह अक्तूबर को आमंत्रित किए गए हैं।
FTR
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-