*वाराणसी चोलापुर*
*पुलिस ने 3 लुटेरों को किया गिरफ्तार*
चोलापुर पुलिस के द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। तीनों के पास से लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल समेत रुपया व अन्य कागजात को भी बरामद कर लिया गया,थाना प्रभारी महेश कुमार सिंह को मुखबिर के जरिए सूचना मिला था की लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन युवक मुर्दहा चौकी क्षेत्र के देत्रा वीर बाबा मंदिर के पास खड़े हैं। जिसकी निशानदेही पर थाना प्रभारी चोलापुर महेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी मुर्दहा प्रेम नारायण विश्वकर्मा, हेड कांस्टेबल मुरारी यादव, कांस्टेबल बृजभूषण यादव, कांस्टेबल आशुतोष सिंह के द्वारा घेराबंदी कर लूट के घटना में शामिल तीनों युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस के द्वारा जब तीनों की तलाशी ली गई तो तीनों के पास से 3900रू नगद, पैन कार्ड, आधार कार्ड, तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल यूपी63 AA 5357 को बरामद किया गया। गिरफ्तार युवकों में सुजीत कुमार पुत्र सोमारू गौतम उम्र 19 वर्ष निवासी धर्मपालपुर थाना चोलापुर, सोनू गौड़ पुत्र कल्लू उम्र 22 वर्ष निवासी अटेसुआ थाना चोलापुर, दिनेश कुमार राजभर पुत्र गंगा राजभर उम्र 27 वर्ष निवासी अटेसुआ थाना चोलापुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
More Stories
लुटेरे दारोगा समेत 2 लुटेरे सिपाही गिरफ्तार पुरानी बस्ती थाने में तैनात- अजय मिश्रा
पुलिस ने शातिर ठग को किया गिरफ्तार- अजय मिश्रा
राजधानी लखनऊ में 7 साल की बच्ची के अपहरण की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप- अजय मिश्रा