April 18, 2025

पुलिस ने नववर्ष आयोजन को लेकर निर्देश जारी किए-

Spread the love

लखनऊ

 

पुलिस ने नववर्ष आयोजन को लेकर निर्देश जारी किए।

 

रात 2 बजे तक पीआरवी, पिंक स्कूटी, पिंक पैदल करेंगी गश्त।

 

ड्रोन कैमरे और आईटीएमएस से भी रखी जाएगी विशेष नजर।

 

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर होगी कार्रवाई।

 

नववर्ष के दिन पूरे कमिश्नरेट में 7900 पुलिसकर्मी होंगे तैनात।

 

बार, होटल, रेस्टोरेंट में मानक से अधिक लाउडस्पीकर नहीं बजेंगे।

 

समिट बिल्डिंग और बार मैनेजमेंट करेगा सुरक्षा के सभी इंतजाम।

 

लखनऊ के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने जारी किए निर्देश।