October 9, 2024

पुलिस चौकी के सामने खड़ी कार से एक लाख की उचक्कागिरी – थाना बड़ागांव वाराणसी

Spread the love

पुलिस चौकी के सामने खड़ी कार से एक लाख की उचक्कागिरी बड़ागांव वाराणस 4 अप्रैल – – बाबतपुर पुलिस चौकी के ठीक सामने सड़क की दुसरी पटरी पर अपनी कार खड़ी कर नाश्ता करना एक यात्री परिवार को उस समय महंगा पड़ गया जब एक उचक्का दस दस के पांच नोट जमीन पर गिराकर उनका ध्यान भटकाया और दुसरा उचक्का कार में रखा बैग लेकर चंपत हो गया बैग में छह हजार रुपये नगद सहित सोने की चैन, दो लाख रुपये के हस्ताक्षर युक्त चेक दो स्मार्ट फोन सहित आधार और पेन कार्ड रखे थे। भुक्तभोगी यात्री राजकुमार सिंह ने घटना की सूचना बडागाँव पुलिस को दिया। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार छपरा बिहार के मुल निवासी राजकुमार सिंह अपनी पत्नी, भाभी और एक बेटे के साथ अपनी निजी मारुति अल्टो के टेन कार से सुबह 8 बजे बाबतपुर होते हुए जबलपुर जा रहे थे बाबतपुर चौराहे पर पुलिस चौकी के ठीक सामने बडागाँव थानाक्षेत्र में स्थित जलपान की दुकान के पास अपनी कार खड़ी कर नाश्ता कर रहे थे उसी समय एक 20 वर्षीय युवक इनके आसपास दस दस के नोट गिराकर कहा की यह आप लोगों का पैसा गिरा है जब परिवार के लोग पैसे की तरफ देखने लगे तो उसका दुसरा साथी कार में रखा बैग लेकर चंपत हो गया। नाश्ता करने के बाद यात्री परिवार जब कार के पास पहुंचा तो उन लोगों के होश उड़ गए और देखा कि कार के अंदर रखा बैग गायब है यात्री समझ गये की उचक्के झांसा देकर गाड़ी से बैग गायब कर दिये। बैग में 18 ग्राम वजन की एक सोने की चैन जिसकी कीमत पचास हजार एवं दो स्मार्ट फोन जिनकी कीमत लगभग तीस हजार तथा छह हजार रुपया नगद सहित दो लाख रुपये का हस्ताक्षर युक्त चेक तथा अन्य जरूरी कागजात रखे थे। भुक्तभोगी ने पुलिस सहित बैंक अधिकारियों को घटना से अवगत करा दिया है। समाचार दिये जाने तक जांच जारी था।