वाराणसी : आज दिनांक 20.12.2020 को थाना लंका के उ0नि0 अर्जुन सिंह चौकी प्रभारी चितईपुर मय हमराह पुलिस बल के देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में चौकी क्षेत्र चितईपुर में मौजूद थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक मोपेड गाड़ी में दो संदिग्ध व्यक्ति जो अपने क्षेत्र के नही है वे दोनों एक बैग व झोले में चोरी का सामान लेकर कबीर वाटिका वृन्दावन सुसुवाही के पास मौजूद है, यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है। प्राप्त सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 द्वारा मय हमराह पुलिस बल के कबीर वाटिका वृन्दावन कर्मनवीर मोड़ पर पहुँचकर एकबारगी दबिश देकर उक्त दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया, जिनकी तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से चोरी की 1 अदद एलजी एलईडी टीवी, 02 अदद घरेलू गैस सिलेन्डर, 01 अदद माइक्रोटेक इंवर्टर, 01 अदद बैटरी, 06 अदद हाथ घड़ी, रु0-1,08,027/- कुल एक लाख आठ हजार सत्ताइस रूपया, पीली धातु व सफेद धातु के जेवर/गहने पूर्ण व हिस्सो में टुटे हुये (24 प्रकार के भिन्न् भिन्न संख्याओ में), 01 अदद चोरी का दो पहिया वाहन बरामद हुआ। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना लंका पुलिस द्वारा अभियुक्तगण राजू गुप्ता उर्फ बच्चा गुप्ता व संतोष कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*पूछताछ विवरण-*
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग पेशे से चोर है तथा हमारे पास चोरी का पैसा, गहना व कुछ अन्य सामान है। पैसा व गहना हम लोगो ने प्रज्ञापुरम कालोनी नासिरपुर, गणेशपुरी कालोनी तथा महामनापुरी कालोनी से चुराया था तथा बैंग में एक टीवी है जिसे मनोरथपुरी कालोनी से चुराया था जिसको हम लोगो आज कैण्ट की तरफ रेलवे स्टेशन तथा बस अड्डा पर चलते फिरते राहगीरो को बेचने के लिये लेकर जा रहे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया।
*पंजीकृत मुकदमा-*
मु0अ0सं0 537/20, 806/20, 827/20, 830/20 अन्तर्गत धारा 457/380/411/34/413/ 467/468/471 भा0द0वि0 थाना लंका वाराणसी।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1. राजू गुप्ता उर्फ बच्चा गुप्ता पुत्र स्व0 रमाशंकर गुप्ता निवासी ग्रा0 मोहनिया पो0 मोहनिया थाना मोहनिया जिला कैमूर, बिहार हाल पता 1.वृंदावन कालोनी निकट जवाहर आदर्श इण्टर कालेज सुसुवाही थाना लंका वाराणसी व बी. 35/37 सरायनन्दन खोजवाँ, छित्तुपुर महमूरगंज थाना भेलूपुर वाराणसी।
2. सन्तोष कुमार गुप्ता पुत्र कैलाश प्रसाद गुप्ता निवासी एन 13/55 डी. 3एस सरायसुर्जन छोटी पटिया थाना भेलूपुर वाराणसी ।
*बरामदगी का विवरण-*
1. 01 अदद एलजी एलईडी टीवी
2. 02 अदद घरेलू गैस सिलेन्डर
3. 01 अदद माइक्रोटेक इंवर्टर
4. 01 अदद बैटरी
5. 06 हाथ घडियां
6. रु0-1,08,027/- (एक लाख आठ हजार सत्ताइस रूपया)
7. पीली धातु व सफेद धातु के जेवर/गहने पूर्ण व हिस्सो में टुटे हुये (24 प्रकार के भिन्न् भिन्न संख्याओ में)
8. 1 अदद दो पहिया चोरी का वाहन
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः*-
1. उ0नि0 अर्जुन सिंह चौकी प्रभारी चितईपुर
2. उ0नि0 राकेश राय गौतम
3. उ0नि0 जैस्वारा विजय कुमार
4. का0 बलवन्त कुमार
5. का0 रोहित कुमार मौर्या
6. का0 सत्यानन्द राव
7. का0 राजेश कुमार
More Stories
हौसला बुलंद बदमाशों ने पत्रकार को मारी गोली
पत्रकार व उनके पुत्र और गाय को मारी गयी गोली- दीपक सिंह
अब तक की देश भर की 100 अहम खबरे – अजय मिश्रा