October 3, 2024

पुलिस को मिली कामयाबी शातिर अपराधी गिरफ्तार

Spread the love

जी आर पी ने किया गुड वर्क प्लेट फार्म चेकिंग देकभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु से पीएफ नं0- 1 से पीएफ 6/7 के पश्चिम छोर पहुचे कि पहले से ड्यटीरत क्यूआरटी टीम के हे0का0 कृष्ण कुमार पाण्डेय, का0 129 विमलेश राय, का0 1785 राजेन्द्र यादव, का0 गुफरान खा को साथ मे लेकर प्लेट फार्म के पूर्वी छोर पम्प हाउस पास के पहुचे कि आगे तीन संदिग्ध व्यक्ति बैठे मिले जिनसे नाम पता पूछा गया तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम युसुफ खान पुत्र सैय्यद अली नि0- मठियापूछ कीलखाना मुर्गीटोला थाना लाल जिला हावडा ( कोलकाता)उम्र करी6 25 वर्ष दूसरे ने अपना नाम धर्मेन्द्र पुत्र श्याम धनी निवासी भोजूबीर थाना कैन्ट जिला वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष तथा तीसरे ने अपना नाम दशरथ चौहान पुत्र स्व0 गनेश चौहान नि0- मैदवा निमियाटोला थाना मैरवा जिला सीवान (बिहार) उम्र करीब 40 वर्ष बताया जिनकी जामा तलाशी ली गयी तो अभियुक्त युसुफ के पास से एक अदद लोहे का पिलास बरामद हुआ। अभियुक्त धर्मेन्द्र के पास से एक अदद लोहे का कटर बरामद हुआ। तथा अभियुक्त दशरथ चौहान के पास से एक अदद पेचकस लोहे का बरामद हुआ उपर्युक्त तीनो व्यक्तियो का यह कृत्य धारा 401 भादवि के अर्न्तगत कारण व अपराध बताकर समय करीब 04.30 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर तीनो अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 99/19 धारा 401 भादवि मे पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली टीम –
उ0नि0श्री विष्णुकान्त मिश्रा थाना जीआरपी कैन्ट वाराणसी
हे0का0 कृष्ण कुमार पाण्डेय थाना जीआरपी कैन्ट वाराणसी
का0 129 विमलेश राय थाना जीआरपी कैन्ट वाराणसी
का0 1785 राजेन्द्र यादव थाना जीआरपी कैन्ट वाराणसी
का0 गुफरान खा थाना जीआरपी कैन्ट वाराणसी

युसुफ खाना धर्मेन्द्र कु0 हरिजन दशरथ चौहान

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1-युसुफ खान पुत्र सैय्यद अली नि0- मठियापूछ कीलखाना मुर्गीटोला थाना लाल जिला हावडा ( कोलकाता)उम्र 25 वर्ष
2-धर्मेन्द्र पुत्र श्याम धनी निवासी भोजूबीर थाना कैन्ट जिला वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष
3- दशरथ चौहान पुत्र स्व0 गनेश चौहान नि- मैदवा निमियाटोला थाना मैरवा जिला सीवान (बिहार) उम्र करीब 40 वर्ष

अपराध करने का तरीका-
अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हमलोग यात्रीयों को खाने पीने वाली चीजो में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला देते है बेहोश होने पर उनका सामान चोरी कर लेते है।

बरामद सम्पत्ति-
अभि0- अभियुक्त युसुफ के पास से एक अदद लोहे का पिलास बरामद हुआ।
अभि0- धर्मेन्द्र के पास से एक अदद लोहे का कटर बरामद हुआ।
अभि0- दशरथ चौहान के पास से एक अदद पेचकस लोहे का बरामद हुआ
आपराधिक इतिहास
अभि0- 1-युसुफ खान पुत्र सैय्यद अली नि0- मठियापूछ कीलखाना मुर्गीटोला थाना लाल जिला हावडा ( कोलकाता)उम्र 25 वर्ष
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना का नाम
1 99/19 401 भादवि जी.आर.पी कैण्ट वाराणसी

अभियुक्त- धर्मेन्द्र पुत्र श्याम धनी निवासी भोजूबीर थाना कैन्ट जिला वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना का नाम
1. 99/19 401 भादवि जी.आर.पी कैण्ट वाराणसी

अभियुक्त- दशरथ चौहान पुत्र स्व0 गनेश चौहान नि- मैदवा निमियाटोला थाना मैरवा जिला सीवान (बिहार) उम्र करीब 40 वर्ष
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना का नाम
1. 99/19 401 भादवि जी.आर.पी कैण्ट वाराणसी