आज दिनांक 08.12.2020 को थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्तो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मु0अ0स0 0942/2020 धारा 420/376/406/506 भादवि थाना कैण्ट वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्त विकास यादव पुत्र सुक्खू यादव निवासी 17/338 नदेसर गड़िया थाना कैण्ट वाराणसी को मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन कैण्ट के प्लेटफार्म नं0 09 के बाहर पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के संबंध में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाह की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. विकास यादव पुत्र सुक्खू यादव निवासी 17/338 नदेसर गड़िया थाना कैण्ट वाराणसी उम्र करीब 23 वर्ष ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम विवरण-*
• प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह, व0उ0नि0 इन्द्रकान्त मिश्रा, का0 हरिप्रकाश यादव, का0 पवन कुमार थाना कैंट वाराणसी जनपद वाराणसी
प्रभारी निरीक्षक
सोशल मीडिया सेल
जनपद वाराणसी।
More Stories
अब तक की देश भर की 100 अहम खबरे – अजय मिश्रा
यूपी एसटीएफ को गोंडा के डॉक्टर अपहरण कांड में बड़ी कामयाबी- अजय मिश्रा
डॉक्टर ने कराया अभ्यर्थी डॉक्टर का अपहरण- अजय मिश्रा