*जनपद गोरखपुर दिनांक 24-04-2022*
*पुलिस कार्यवाही में गोली लगने से 02 लूटेरे घायल*
*थाना क्षेत्र-* रामगढ़ताल
*घटनास्थल-* चिडियाघर के पीछे
*घटना का समय-* 01:00Am बजे
*घटना का प्रकार-* पुलिस मुठभेड
*-विवरण-*
आज दिनांक 24/04/2022 को स्वाट, एसओजी व थाना रामगढ़ताल की संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर शातिर अपराधी मनोज व अजीत उर्फ सोनू बाबा जो रामगढताल की 32 लाख की लूट में पूर्व में जेल जा चुके है एवं थाना कैण्ट व रामगढ ताल की लूट के मुकदमें में वाछित चल रहे थे, कि गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तगण पुलिस बल पर फायरिंग करने लगे, आत्मरक्षार्थ पुलिस बल की जवाबी कार्यवाही में दोनों अभियुक्त घायल हो गये। जिनका इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। जिनकी स्थिति सामान्य है ।
*मुठभेड़ के दौरान अभियुक्तो के कब्जे से बरामद माल*
1- चोरी की एक मोटरसाइकिल व एक पिस्टल 32 बोर , 01 जिन्दा कारतूस 32बोर , एक तंमंचा एक जिन्दा कारसूस 315 बोर, 01 मिस कारतूस, 01 खोखा कारतूस 315 बोर,
लूट की एक मोबाइल एवं
लूट का लगभग 03 लाख रूपया नकद बरामद ।
*घटना में घायल अपराधी व आपराधिक इतिहास-*
*मनोज पुत्र दूधनाथ निवासी मोहरीपुर टोला थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर उम्र- लगभग 30 बर्ष*
1- मु0अ0सं0- 29/21 धारा 395,397,412,506 भादवि थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
2- मु0अ0सं0- 141/22 धारा 392,411 भादवि थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
3- मु0अ0सं0- 155/22 धारा 379,411 भादवि थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
4- मु0अ0सं0- 829/21 धारा 392,411 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
5- मु0अ0सं0- 255/22 धारा 392,411 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
6- मु0अ0सं0- 38/21 धारा 307 भादवि थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
7- मु0अ0सं0- 41/21 धारा 3/25 आर्म एक्ट थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
8- मु0अ0सं0- 156/22 धारा 307 भादवि थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर पुलिस मुठभेड
9- मु0अ0सं0- 158/22 धारा 3/25/27 आर्म एक्ट थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
*अजीत उर्फ सोनू बाबा पुत्र स्व0 शम्भू निवासी सिंधवान थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर उम्र- लगभग 36 बर्ष*
1- मु0अ0सं0- 29/21 धारा 395,397,412,506 भादवि थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
2- मु0अ0सं0- 141/22 धारा 392,411 भादवि थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
3- मु0अ0सं0- 155/22 धारा 379,411 भादवि थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
4- मु0अ0सं0- 829/21 धारा 392,411 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
5- मु0अ0सं0- 255/22 धारा 392,411 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
6- मु0अ0सं0- 38/21 धारा 307 भादवि थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
7- मु0अ0सं0- 156/22 धारा 307 भादवि थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर पुलिस मुठभेड
8- मु0अ0सं0- 157/22 धारा 3/25/27 आर्म एक्ट थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
More Stories
स्वास्थ्य कर्मी के अड़ियल रवैये से प्रसव के बाद रक्तस्राव से महिला की मौत-
चौक में अपहृत युवक की हत्या कर फरार 4 आरोपियों के ऊपर 25 हज़ार का इनाम घोषित-
पुजारी की अज्ञात बदमाशों ने की निर्मम हत्या, मंदिर में लगा घंटा गायब-