September 18, 2023

पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के नेतृत्व में एसीपी कैंट बीनू सिंह को मिली बड़ी सफलता- अजय मिश्रा

Spread the love

*ब्रेकिंग, लखनऊ।*

 

*पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के नेतृत्व में एसीपी कैंट बीनू सिंह को मिली बड़ी सफलता*

 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुलिस आयुक्त ₹20000 का पुरस्कार दिया

 

*पीजीआई थाना अंतर्गत अनी बुलियन कंपनी के नाम पर हजारों करोड़ो रूपये ठगने वाले ठगों के ठग 25,000/-रुपये के 02 इनामिया समेत 03 अभियुक्त गिरफ्तार,*

 

एक मारुति बलेनो कार बरामद

 

*गिरफ्त में आए अभियुक्तों पर दर्ज है दर्जनों मुकदमे*

 

*पीजीआई एवं तेलीबाग शनि मंदिर चौराहे पर ट्रैफिक जाम की एक बड़ी समस्या थी जिसको एसीपी कैंट बीनू सिंह द्वारा स्वयं चौराहे पर कई बार मौजूद होकर जाम को छुड़वाया और एक नए तरीके से ट्रैफिक का नियम तोड़ने वालों को खिलाफ बैरियर आदि लगाकर ट्रैफिक नियम का पालन करने की सीख दी और वहां की जनता को बहुत दिनों से चल रहे ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिला। एसीपी केंट को चौराहे के आसपास के लोगों ने धन्यवाद बोला।*