December 5, 2024

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देश पर सड़कों पर मुस्तैद कमिशनरेट पुलिस की सक्रियता से टली अनहोनी- अजय मिश्रा

Spread the love

ब्रेकिंग, लखनऊ।

 

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देश पर सड़कों पर मुस्तैद कमिशनरेट पुलिस की सक्रियता से टली अनहोनी,

 

माता-पिता से नाराज दो नाबालिग लड़कियों ने छोड़ा घर,

 

जौनपुर से आकर राजधानी में भटक रही बच्चियों को नाका पुलिस ने पान दरीबा से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द,

 

इंस्पेक्टर मनोज मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लौटाई बच्चियों के परिजनों के रोते-बिलखते चेहरों पर मुस्कान,

 

परिजनों ने पुलिस टीम के कार्य की सराहना कर दिया धन्यवाद।