April 14, 2024

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर द्वारा सुबह-सुबह छठ पूजा के आयोजन पर घाटों पर स्वम पहुचकर लिया गया घाटों की सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा- अजय मिश्रा

Spread the love

*लखनऊ:-*

 

 

*पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर द्वारा सुबह-सुबह छठ पूजा के आयोजन पर घाटों पर स्वम पहुचकर लिया गया घाटों की सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा*

आवागमन को सुगम बनाये रखने हेतु व अन्य प्रबन्धन प्रणाली को प्रभावी बनाये रखने हेतु सम्बंधित को दिये निर्देश-

 

छठ पर्व पर लखनऊ के प्रमुख घाटों तथा आवागमन को सुगम बनाये रखने वाले वे पॉइंटों को भी किया गया चेक-

 

पुलिस विजबिल्टी को अधिक से अधिक बनाये रखने हेतु सम्बंधित को दिए दिशा निर्देश-

 

साथ ही सीपी ने आसपास बैरिकेटिंग में लगे पुलिस बल का भी किया निरीक्षण-

 

सीपी ने घाटों के आसपास लगने वाले सांस्कृतिक पंडाल के आसपास महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी व गुंडा दमन दल की प्रभावी कार्यप्रणाली को भी किया चेक-

 

किसी प्रकार की छोटी/बड़ी व अन्य किसी प्रकार की घटना अभी तक घटित नही हुई, इसको प्रभावी बनाये रखने हेतु दिए गए सख्त आदेश-

 

पूर्व में भी सीपी द्वारा घाटों के आसपास एसडीआरएफ के जवानों की भी तैनाती व गोताखोरो को भी घाटो की निगरानी करते रहने का दिया गया था आदेश-