*कार्यालय पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन, कमिश्नेरट वाराणसी*
*पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा चलाये गये अभियान के तहत कुल 24 वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ़्तारी की गई।*
श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में एवं पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में वांछित,पुरस्कार घोषित अपराधियों एवं एन.बी.डब्ल्यू.अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए विशेष अभियान के क्रम में वरुणा जोन पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के समस्त थानों द्वारा दिनांक 04/05-12-2022 की रात्रि को कुल 24 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
क्र0सं0—-थाना—-गिरफ्तारी
01.थाना सारनाथ—-06 वारण्टी
02.थाना लोहता—-05 वारण्टी
03.थाना चौबेपुर—-04 वारण्टी
04.थाना चोलापुर—-04 वारण्टी
05.थाना कैन्ट——-03 वारण्टी
06.थाना शविपुर—-01 वारण्टी
07.थाना रोहनिया—-01 वारण्टी
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
वरुणा ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी।
More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं उपलब्ध सेवाओं के आधार पर मरीजों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही- सीएमओ