*कार्यालय पुलिस अधीक्षक वाराणसी, ग्रामीण*
*प्रेस नोट*
*दिनांक-24.09.2022*
*पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा विवेचना निस्तारण दिवस पर थाना चोलापुर का किया गया औचक निरीक्षण व अर्दली रूम*
शासन के मंशानुरूप प्रत्येक शनिवार को विवेचनाओ के निस्तारण हेतु थाना पर विवेचना निस्तारण दिवस का आयोजन किया जाता है । इसी क्रम में आज दिनांक 24-09-2022 को पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा थाना चोलापुर का औचक निरीक्षण व अर्दली रुम किया गया । समस्त विवेचकों को शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण गुण-दोष के आधार पर विवेचनाओं के अधिकतम निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
तत्पश्चात थाना परिसर, कार्यालय, अभिलेख, शस्त्रागार, मेस, बैरिक, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर अभिलेखों के रख-रखाव, साफ-सफाई, अपराध नियत्रंण, लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु उपस्थित अधि0/कर्म0गण को आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए । थाना परिसर में मुकदमें से सम्बन्धित वाहनों का निस्तारण करने हेतु आदेशित किया गया । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक चोलापुर व पुलिस के अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण*
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-