*पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण नें अनुशासन हीनता में 02 आरक्षियों को किया निलम्बित व 01 उ0नि0 को किया लाइन हाजिर*
दिनांक 11.09.2022 को जनपद वाराणसी ग्रामीण के थाना कपसेठी अंतर्गत चौकी धौकलगंज परिसर में उ0नि0 अजय यादव, आरक्षी संतोष यादव व मुख्य आरक्षी सत्यदीन यादव के मध्य आपस में विवाद हो गया था । आज दिनांक 13.09/2022 को पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण नें आपस में अभद्रता व अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में आरक्षी ना0 पु0 संतोष कुमार यादव व मुख्य आरक्षी ना0 पु0 सत्यदीन यादव को निलम्बित किया गया तथा उ0नि0 ना0 पु0 अजय कुमार यादव को लाइन हाजिर किया गया।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण*
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-