*कार्यालय पुलिस अधीक्षक वाराणसी, ग्रामीण*
*प्रेस नोट*
*दिनांक-12.09.2022*
*पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा की गयी हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्यवाही*
आज दिनांक 12-09-2022 को पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने एवं जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद के कपसेठी थाने में पंजीकृत गुण्डागर्दी, धमकी, शराब तस्करी के मुकदमों में सक्रिय अपराधियों की निगरानी हेतु हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्यवाही की गयी, जिसका विवरण निम्नवत है-
01. थाना कपसेठी H.S. No. (67’A’)- शिवराम पुत्र स्व0 नन्दलाल, उम्र 37 वर्ष, निवासी गजेपुर थाना कपसेठी वाराणसी ग्रामीण।
02. थाना कपसेठी H.S. No. (66’A’)- राधेमोहन उर्फ तूफानी पटेल पुत्र स्व0 काशीनाथ पटेल, उम्र 31 वर्ष, निवासी गजेपुर, थाना कपसेठी वाराणसी ग्रामीण।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण*
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-