July 4, 2025

पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा थाना बड़ागाँव अंतर्गत बलदेव पी0जी0 कॉलेज परिसर में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की गोष्ठी की गयी-

Spread the love

*पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा थाना बड़ागाँव अंतर्गत बलदेव पी0जी0 कॉलेज परिसर में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की गोष्ठी की गयी*

आज दिनांक 19.07.2022 को पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा थाना बड़ागांव अंतर्गत बलदेव पी0जी0 कॉलेज परिसर में वाराणसी ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न व्यापार मंडल, व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों, व्यापारियों एवं सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ आगामी त्यौहार व उनकी सुरक्षा के दृष्टिगत गोष्ठी की गयी। गोष्ठी के दौरान वाराणसी ग्रामीण क्षेत्र के समस्त व्यापार मंडल बंधुओं के पदाधिकारीगण व्यापारी बंधु सम्मिलित हुए जिनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई और उनकी सुरक्षा से संबंधित समस्त पहलुओं की समीक्षा कर निराकरण करने एवं सम्पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन दिया गया। यातायात के सुचारू रूप से संचालन एवं जाम की समस्या के निराकरण हेतु समस्त व्यापारियों से सड़क पर अतिक्रमण न करके अपने-अपने प्रतिष्ठान के अंदर ही व्यापार करने हेतु कहा गया तथा व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठान के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु भी निर्देशित किया गया । गोष्ठी के दौरान व्यापारीगण द्वारा बताये गये अन्य बिंदुओं का भी पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु आश्वस्त किया गया। व्यापारी एवं सम्भ्रांत व्यक्तियों द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय महोदय को क्षेत्र में हुई हत्या, लूट, चोरी व अन्य घटनाओं का शीघ्र पर्दाफाश कर सफल अनावरण करने पर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उक्त बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण, क्षेत्राधिकरी बड़ागाँव, प्रभारी निरीक्षक व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ट तथा प्रभारी निरीक्षक बड़ागाँव मौजूद रहे ।