April 18, 2025

पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में किया गया जागरूक-

Spread the love

*प्रेस नोट यातायात जनपद गोरखपुर दिनांक 19.05.2022*

 

*पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में किया गया जागरूक*

 

आज दिनांक 19-05-2022 को शासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के क्रम में *जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर* के निर्देशन में *पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ महेंद्र पाल सिंह* व संभागीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अनीता सिंह द्वारा “सड़क सुरक्षा अभियान” के तहत Academic Global School में बच्चों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए जागरूक किया गया। स्कूल व स्कूल बस में सेफ्टी कैसे की जाए, जैसे बच्चे चलती गाड़ी में शोर व हल्ला ना करें तथा बस के गेट व खिड़की के पास ना जाए और अपने-अपने सीट पर आराम से बैठे रहे, यदि बस चालक ठीक से गाड़ी नही चलाते है तो उसके बारे में घर पर या अपने स्कूल के टीचर से आकर उनकी शिकायत करें। ITMS के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया कि चौराहों की निगरानी और संचालन को कैमरों के माध्यम से ITMS द्वारा देखा जाता है और जो लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाते हैं उनका ITMS के द्वारा ऑटोमेटिक ई-चालान किया जाता है। बच्चों से अनुरोध किया गया कि वे अपने माता-पिता, सगे-संबंधी और मित्रों को यातायात का पाठ बताये व बच्चे खुद पढ़े । बच्चों द्वारा ट्रैफिक से संबंधित पूछे गए सवालों के जवाब दिए गए और ट्रैफिक के नियमों के प्रति जागरूक किया गया । ट्रैफिक नियमों के पालन सम्बन्धी जानकारी को दुसरों से भी साझा करने हेतु बताया गया तथा उन्हे मन लगाकर पढ़ने को कहा गया, तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।*