April 18, 2025

पुलिसकर्मी ने गोली मारकर की आत्महत्या- अजय मिश्रा

Spread the love

मुरादाबाद।

 

*पुलिसकर्मी ने गोली मारकर की आत्महत्या*

 

पुलिस की बैरक में मारी ख़ुद को गोली।

 

मज़हर हुसैन नाम के पुलिसकर्मी ने सरकारी कार्बाइन से सर में मारी गोली। 03 सितंबर को 10 दिन की छुट्टी पर घर गया था पुलिसकर्मी।23 सितंबर को की थी छुट्टी से वापसी।

 

आस्थाई जेल पर थी मज़हर हुसैन की डियूटी।सूचना पर IG रमित शर्मा पहुंचे मौके पर।पुलिस जुटी जांच पड़ताल में।